वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक बढ़कर डबल डिजिट में हो सकती है। ग्रोथ में वृद्धि मुख्य रूप से मांग में तेजी के चलते देखने को मिलेगी। 
गोयल की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश की ग्रोथ को डबल डिजिट तक पहुंचाने के लिए कई अहम कदम उठाने की जरूरत है।
गोयल ने बताया है कि सरकार की ओर से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रोत्साहित और अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनाए रखने की दिशा में कई महत्वपूर्ण पहल की जा चुकी हैं।
गोयल से जब पूछा गया कि भारत कब तक डबल डिजिट ग्रोथ हासिल कर सकता है तो उन्होंने अपने जवाब में कहा, “मैं अपनी आंखों के आगे देख सकता हूं कि यह इस साल की चौथी तिमाही में हो जाएगा। यह असंभव नहीं है। भारतीय अर्थव्यवस्था में मांग में तेजी देखी जा रही है और भारत करोड़ों आकांक्षापूर्ण ग्राहकों का बाजार है।”
उन्होंने यह भी कहा, “मुझे लगता है कि सरकार ईमानदारी से कारोबार करने की सुगमता की दिशा में काम कर रही है और जिस दिन भारत ईमानदार कारोबारियों का देश बन जाएगा उस दिन ग्रोथ में 10 फीसद से ज्यादा की तेजी देखी जा सकेगी।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal