Saturday , January 4 2025
बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री और की समकक्ष से मिलीं सुषमा, सफल रहा दौरा

बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री और की समकक्ष से मिलीं सुषमा, सफल रहा दौरा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डिडीयर रेंडर्स से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया. सुषमा चार देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को बेल्जियम पहुंची. इससे पहले वह फ्रांस, इटली व लक्जमबर्ग गयी थीं.बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री और की समकक्ष से मिलीं सुषमा, सफल रहा दौरा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हमारे शानदार द्विपक्षीय संबंधों के 70 साल पूरे होने का जश्न मना. बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डिडीयर रेंडर्स ने एग्मोंट पैलेस में पहुंचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का गर्मजोशी से स्वागत किया.’’उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और डिडीयर रेंडर्स ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत का नेतृत्व किया. दोनों नेताओं ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया.’’

इससे पहले सुषमा यूरोपीय संघ (ईयू) की अपनी समकक्ष फेडेरिका मोघरिनी से मिलीं. दोनों नेताओं ने समुद्री सुरक्षा, व्यापार और निवेश सहित विभिन्न मुद्दों पर ‘सार्थक’ चर्चा की. रवीश ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा ने ईयू उच्च प्रतिनिधि फेडेरिका मोघरिनी से मुलाकात की. भारत – यूरोपीय संघ रणनीतिक भागीदारी की मौजूदा संभावनाओं के समुचित दोहन पर अच्छी चर्चा हुई.’’

दोनों नेताओं ने भारत – ईयू शिखर सम्मेलन 2017 के फैसलों के कार्यान्वयन पर भी विचार विमर्श किया. प्रवक्ता के अनुसार दोनों नेताओं ने विदेश नीति , व्यापार , निवेश व सुरक्षा मुद्दों पर विचार विमर्श किया. भारत और यूरोपीय संघ 2004 से ही रणनीतिक भागीदार हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com