Friday , January 3 2025
लीबिया के तट पर पलटी नाव, 3 मासूमों समेत 100 की मौत

लीबिया के तट पर पलटी नाव, 3 मासूमों समेत 100 की मौत

लीबिया के तट पर प्रवासियों से भीर एक नौका पलटने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को हुए इस बड़े हादसे में 3 मासूम बच्चों के शव भी बरामद हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नौसेना प्रवक्ता अयूब कासेम ने बताया है कि नौसेना ने 16 लोगों को बचाया है वहीं तीन मासूमों के शव भी बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार को हुआ है।लीबिया के तट पर पलटी नाव, 3 मासूमों समेत 100 की मौत

जिस नाव में लोग सवार थे वो रबड़ से बनी हुई थी और उसमें क्षमता से ज्यादा लोग थे। धमाका होने पर यह पलट गई और लोग समुद्र में डूबने लगे। एक बचाए गए शख्स के अनुसार नौका में अफ्रीका और अरब देशों के 125 लोग सवार थे। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। यात्रा के दौरान नौका में धमाका हुआ और उसके बाद उसकी मोटर में आग लग गई।

कोस्टगार्ड अधिकारी के अनुसार कोस्टगार्ड्स को मजबूरन शवों को उनके हाल पर छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके पास इतने साधन उपलब्ध नहीं थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com