फेसबुक क्विज के एक डेवलपर ने करीब 120 करोड़ यूजर्स प्राइवेट डाटा के साथ समझौता किया है। यह एक और बड़ी लीक है। मीडिया रिपोर्ट में डाटा लीक होने की जानकारी सामने आई है। सिक्यूरिटी रिसर्च करने वाले पाया कि पर्सनैलिटी क्विज एप 2016 से एकत्रित ऑनलाइन थर्ड पार्टी ब्योरा प्रदर्शित कर रहा है।
नेमटेस्ट के पीछे जर्मन एप मेकर सोशल स्वीटहर्ट्स नाम की कंपनी है। इस कंपनी ने व्हिच डिजनी प्रिंसेस आर यू? जैसे लोकप्रिय सोशल क्विज तैयार किए हैं। सोशल क्विज को कंपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर वितरण कर रहा है। इससे पहले डाटा स्कैंडल को लेकर फेसबुक विवादों में आ चुका है।
ब्रिटेन की कैब्रिज एनालिटिका पर आठ करोड़ 70 लाख फेसबुक यूजर्स डाटा हार्वेस्ट करने का आरोप लगा था। अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेशी के दौरान कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सांसदों से कहा कि उनका निजी डाटा भी यूजर्स डाटा का हिस्सा है। ब्रिटेन के राजनीतिक परामर्श दाता फर्म के साथ अनुचित तरीके से डाटा साझा किया गया था।