अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की है। जलालाबाद में हुए इस आत्मघाती हमले में 11 सिखों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर इस हमले की निंदा करते हुए लिखा है कि भारत इस दुख की घड़ी में मदद के लिए तैयार खड़ा है।
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का खतरा फिलहाल टला, असम में आफत
नई दिल्ली। देश में जहां मानसून के दस्तक के बाद हर जगह पारा सामान्य हो चला है वहीं अब जन-जीवन भी प्रभावित होने लगा है। उत्तर भारत के तमाम राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने का क्रम जारी है।
बुराड़ी में 11 लोगों की मौत के बाद रजिस्टर से हुआ बड़ा खुलासा
नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत से इलाके के लोग सकते में हैं वहीं पुलिस भी फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। हालांकि, पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आत्महत्या की तरफ इशारा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ जांच के दौरान घर में मिले एक रजिस्टर ने अहम खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें घर से ऐसे कुछ नोट्स मिले हैं जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि सभी 11 लोगों की मौत तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई है। इसके बाद पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
मंदसौर सामूहिक दुष्कर्म में तीसरे शख्स की भी भूमिका!
मंदसौर। आठ वर्षीय मासूम से सामूहिक दुष्कर्म के छठे दिन घटना में नया मोड़ आ गया है। मासूम को सबसे पहले देखने वाले बालक ने बयान दिया है कि मासूम ने तीन लोगों के होने की बात कही थी। बालक के मुताबिक, वह 27 जून की सुबह 11.30 बजे पिता को टिफिन देने जा रहा था, तब झाड़ियों में से निकलकर बालिका आई और बोली कि मुझे मेरे घर छोड़ दो।
अब महाराष्ट्र में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 5 लोगों की पीट-पीटकर की हत्या
मुंबई। महाराष्ट्र के धुले जिले में भी बच्चा चोरी की आशंका के चलते भीड़ ने पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना आदिवासी गांव रैनपाड़ा की है। इस गांव में रविवार को ही कुछ लोग पहुंचे थे। इनमें से एक शख्स ने जब गांव के एक बच्चे से बात करने की कोशिश की तो गांव वाले भड़क गए और उन्होंने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य समझकर इन पांचों पर हमला कर दिया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों की लाशों को पिंपलनेर के अस्पताल में रखा गया है।
पुलिस परिवार के आंदोलन पर सरकार सख्त, कार्रवाई पर नहीं होगा पुनर्विचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की मांगों को लेकर पुलिस परिवार के आंदोलन पर सरकार सख्त हो गई है। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने दो टूक कहा कि आंदोलन के मामले में जिन अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है, उस पर फिलहाल कोई पुनर्विचार नहीं हो रहा है। पैकरा ने कहा कि पुलिस विभाग में आंदोलन का कोई अस्तित्व नहीं है। परिजनों ने आंदोलन किया, अगर वहां तक ही सीमित रहता तो ठीक था, लेकिन यह आंदोलन नहीं राजनीतिक दलों का प्रायोजित कार्यक्रम था। इसलिए सरकार किसी मांग पर कोई विचार नहीं करेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराकर खिताब जीता
ब्रेडा (नीदरलैंड्स)। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में भारत को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का खिताब जीता।
FIFA WC : क्रोएशिया 20 साल बाद क्वार्टर फाइनल में, पेनाल्टी शूटआउट में डेनमार्क को 3-2 से हराया
सोच्चि। क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में डेनमार्क को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबर रही। अब उसका क्वार्टर फाइनल में सामना मेजबान रूस से होगा। इससे पहले क्रोएशिया की टीम 1998 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।