Friday , January 3 2025
आज का राशिफल, 04 जुलाई 2018: जानिए किस राशि वालों को रखना है अपने पर नियंत्रण?

आज का राशिफल, 04 जुलाई 2018: जानिए किस राशि वालों को रखना है अपने पर नियंत्रण?

आज (04 जुलाई, बुधवार) का राशिफल में जानें मेष राशि वाले क्या ना करें आज ? वृष राशि वाले क्यों होंगे परेशान ? मिथुन राशि वाले किसपर रखें नियंत्रण? कर्क राशि वाले क्या करें आज ? अन्य सभी राशियों से भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपका राशि क्या कहता है-आज का राशिफल, 04 जुलाई 2018: जानिए किस राशि वालों को रखना है अपने पर नियंत्रण?

मेष राशि (Aries Horoscope)- दशाम तक का वक्त परेशानी वाला है. खर्च ज्यादा हो सकता है. बड़े भाई-बहनों से झगड़ा ना हों, ख्याल रखें. किसी के बहकावे में आकर धन खर्च ना करें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- दोपहर तक का वक्त आपके लिए बेहतर है. कुछ अचीवमेंट हासिल कर सकते हैं. थोड़ी परेशानी आप महसूस करेंगे. दिन लाभ वाला है संतुलित शब्दों के साथ लोगों से बातचीत करें. कमर का ध्यान रखें. चींटियों या पक्षियों को दाना दें.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- दिन बहुत अच्छा नहीं है. भाषा पर नियंत्रण रखें, नुकसान हो सकता है. रिश्ते-नातों को संभालना पड़ेगा. मुंह का विशेष रूप से ख्याल रखें. ऊं गं गणपताय नम: का जाप करें.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)- क्रोध और गलत निर्णय के कारण परेशान होंगे. बहुत सोच-समझकर कोई निर्णय लें. स्वास्थ्य का विशेष रूप से ख्याल रखें. सिर, आंख, पेट की दिक्कत से परेशान लोग ख्याल रखें. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें.

सिंह राशि (Leo Horoscope)- सिर, आंख, गले और धन के लिहाज से दिन ठीक नहीं है. सोच-समझकर धन का निवेश करें. भावावेश में आकर किसी को धन ना दें. आज किसी को बेवजह अपना शत्रु ना बनाएं. कच्ची सब्जियों का दान करें.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)- दिन लाभ को कम करता दिख रहा है. प्रेम-संबंध में परेशानी हो सकती है. घर के बच्चों को परेशानी हो सकती है. भाग्यपक्ष ठीक है, चिंता ना करें. किसी नए व्यक्ति या पुराने व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. गरिष्ठ भोजन करने से बचें. पक्षियों को दाना पानी जरूर दें.

तुला राशि (Libra Horoscope)- दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है. मेहनत और विवेक के साथ दिन का उपयोग करें. कुछ लोग आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. प्रतिष्ठा पर आंच ना आए, ख्याल रखें. चावल का दान जरूर करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- भाग्यपक्ष कमजोर है. अचानक कोई अच्छी खबर मिल सकती है. लगातार मेहनत करते रहें. कठिन मेहनत के बाद आपका काम बनेगा. माता-पिता की सेहत का विशेष ख्याल रखें. दूध का दान जरूर करें.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- क्रोध पर काबू रखें, परेशान हो सकते हैं. किसी को उधार ना दें. बिजली उपकरणों और वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)- स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. दुर्घटना के संकेत मिल रहे हैं. क्रोध आपके लिए हानिकारक साबित होगा. तेज मसाले और गरिष्ठ भोजन के इस्तेमाल से बचें. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल ऱखें. भाई-बहनों से संबंध ना बिगड़े ख्याल रखें. मसालों का दान करें.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- दिन ध्यान से चलने वाला है. धन की स्थिति अच्छी नहीं है. स्वास्थ्य के लिहाज से भी दिन अच्छा नहीं है. आग और बिजली से जुड़े कार्य सावधानी से करें. गं गणपताय नम: का जाप करें.

मीन राशि (Pisces Horoscope)- स्वास्थ्य और रिश्तों के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. भाग्यपक्ष ठीक होने के कारण कोई कार्य रूकेगा नहीं. संबंधों का विशेष ख्याल रखें. विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. ऊं नारायण नमो नम: का जाप करें. हल्दी बांटें.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com