रविवार की अलसुबह, देश के कई भागों में मूसलाधार बारिश के साथ हुई। मुंबई भी उनमें से एक थी। पर न यहां की रफ़्तार रुकी और न ही सितारों की चकाचौंध। कहीं कोई कैमरे के सामने आते ही अपने अंदाज़ में आ जाता था तो कहीं कोई पब्लिकली ‘प्राइवेट’ हो रहा था।
बात शनिवार की देर रात /तड़के की हो तो सितारों की शामें गुलज़ार तो होनी ही थीं। कुछ काम के मूड में थे और कुछ आराम के। आलिया भट्ट आजकल जितनी चर्चित हैं, उतनी ही बिज़ी भी। करियर में सफ़लता का ग्राफ जैसे जैसे चढ़ रहा है वैसे वैसे ज़िम्मेदारियां भी। जुहू में एक फेमस सैलॉन के आगे दिखीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal