Thursday , January 9 2025
मानसून की पहली बारिश में डूबी दिल्ली, आज भी भारी बारिश के आसार

मानसून की पहली बारिश में डूबी दिल्ली, आज भी भारी बारिश के आसार

दिल्ली में आज भी भारी बारिश होने के आसार हैं. कल एक घंटे की बारिश से दिल्ली का हाल बेहाल हो गया था.  दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास मिंटो रोड पर 10 फीट ऊंची बस का 8 फीट हिस्सा पानी में डूब गया. आज के मौसम की बात करें तो हरियाणा, नार्थ राजस्थान और दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.मानसून की पहली बारिश में डूबी दिल्ली, आज भी भारी बारिश के आसार

देश के बाकी राज्यों का हाल

पंजाब में अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, जालंधर, चंडीगढ़, और वेस्ट यूपी में बुलंदशहर, बरेली, एटा, बदायूं में मध्यम से भारी जारी रहेगी. जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई शहरों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं. इन राज्यों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए बेहतर होगा कि वीकेंड पर हिल स्टेशनों पर जाने से बचें.

मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज भीषण बारिश जारी रहने की संभावना है. जिससे जबलपुर, भोपाल, इंदौर, देवास और आसपास के शहरों में बाढ़ का संकट और बढ़ सकता है. गुजरात में कच्छ को छोड़कर अधिकतर शहरों में अगले कुछ दिनों तक राज्य में अच्छी बारिश बनी रहेगी. मुंबई में भी आज से बारिश बढ़ सकती है.

कल लोगों के लिए खड़ी हुई परेशानियां

कल उत्तर भारत में मूसलाधार बारिस होने से कई राज्यों में सड़कों पर जलभराव और यातायात जाम के साथ साथ कई परेशानियां खड़ी हो गयीं.  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारी बारिश हुई जिससे यात्रियों को बड़ी मुश्किल हुई. बारिश से पहले दोपहर में इतना घने बादल छा गये कि सड़क पर चल रहे वाहनों को हेडलाइट जलानी पड़ी. कुछ क्षेत्रों में पेड़ भी उखड़ गए.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सफरदरजंग की वेधशाला के अनुसार शहर में सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढे़ पांच बजे तक 52.4 मिलीमीटर बारिश हुई. इस वेधशाला की रिकार्डिंग दिल्ली का आधिकारिक आंकड़ा मानी जाती है.  पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 90.3 मिलीमीटर और पालमपुर 75 मिलीमीटर बारिश हुई.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com