हम आपको 5 ऐसी LED टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 7,000 रुपये से भी कम है। तो जानते हैं इन LED टीवी के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Nacson NS2255: कीमत 6,217 रुपये
डिवाइस में 22 इंच का फुलएचडी LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल्स है। टीवी का एस्पेक्ट रेशियो 16 : 9 है और इसमें 178 डिग्री का व्यू एंगल मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है। टीवी में कुल 2 स्पीकर्स लगे हैं। हर स्पीकर का आउटपुट 10 वॉट है। टीवी AVI, MKV, MP4, MPEG, MPEG-1, MPEG-4 फॉर्मेट को स्पोर्ट करती है।
Activa 24A35: कीमत 6,459 रुपये
डिवाइस में 24 इंच का फुलएचडी LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल्स है। टीवी का वजन 2.5 किलोग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है। टीवी का एस्पेक्ट रेशियो 16 : 9 है और इसमें 178 डिग्री का व्यू एंगल मिलता है। बिना स्टेंड के टीवी का डायमेंशन 360 x 550 x 170 एमएम है। टीवी में कुल 2 स्पीकर्स लगे हैं। हर स्पीकर का आउटपुट 4 वॉट है। टीवी 3GP, AVI, FLV, MKV, MOV, MP4, MPEG, VOB फॉर्मेट को स्पोर्ट करती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal