अगर किसी फिल्म की लागत 500 करोड़ तक हो, वो भारत की सबसे भव्य और महंगी फिल्म हो और उसमें रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे हों तो उस वक्त पर अपनी फिल्म को रिलीज़ करने में किसी के भी हाथ-पांव फूल ही जाएंगे।
ऐसा ही हुआ है कंगना रनौत के साथ। अभी कुछ ही दिन पहले फिल्म 2. 0 के मेकर्स से घोषणा की थी कि उनकी फिल्म 29 नवंबर को रिलीज़ की जायेगी। ख़बर है कि इस घोषणा के बाद से कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी को इस साल रिलीज़ की उम्मीद को छोड़ना पड़ेगा। मणिकर्णिका को पहले 27 अप्रैल को रिलीज़ होना था लेकिन समय पर न तो शूटिंग पूरी हुई और न ही वी एफ एक्स का काम। इस कारण ये तय हुआ कि फिल्म को नवंबर में रिलीज़ किया जाए। लेकिन अब इसकी उम्मीद नज़र नहीं आती क्यूंकि जिस डेट के आसपास मणिकर्णिका को रिलीज़ करने का मन बनाया गया था उस समय रजनीकांत आ धमके हैं और उनके सामने अपनी फिल्म रिलीज़ करना ख़ुदकुशी जैसा होगा। वैसे जिस भारी स्पेशल इफेक्ट्स के काम से मणिकर्णिका को गुजरना पड़ रहा है वैसा ही 2.0 के साथ भी हुआ है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal