इजराइल और फिलीस्तीन के मध्य क्षेत्र वेस्ट बैंक शहर में एक फिलीस्तीनी युवक ने तीन इजरायलियों को चाकू से गोद डाला. इस हमले में एक योतम नामक 31 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय सुरक्षा बलों ने हमलावर युवक को गोली मारकर ढेर कर दिया.
इजरायली सेना और फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है. इजराइली सेना ने इस घटना के संबंध में जारी एक बयान में कहा कि गुरुवार की रात को वेस्ट बैंक शहर की एडम बस्ती के एक युवक ने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय सुरक्षा बल के जवान हरकत में आ गए और उन्होंने गोली मारकर हमलावर युवक को वहीं ढेर कर दिया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 17 वर्षीय फिलिस्तीनी युवक की पहचान की आधिकारिक तौर पर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद फिलीस्तीनी सोशल मीडिया में युवक की तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं. हालांकि, कहा गया कि वह मोहम्मद तारिक डार यूसुफ था. वह उत्तर में स्थित कूबर गांव का रहने वाला था.
इजरायली मीडिया के हवाले से आ रही ख़बरों के मुताबिक हमलावर बस्ती के घरों में से एक में घुस गया और तीन लोगों को चाकू से गोद डाला. उन तीनों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहां की मीडिया के मुताबिक बताया गया कि इजरायली सेना घटना के बाद एक कार का पीछा कर रही थी. माना जा रहा है कि हमलावर युवक की सहायता करने के लिए एक और फिलीस्तीनी उस कार मौजूद था. जो घटना के बाद मौके से भाग निकला. उसके बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal