Saturday , January 4 2025
जब महिला ने लगाया अपने गुप्तांग पर ताला...

जब महिला ने लगाया अपने गुप्तांग पर ताला…

विश्व में बढ़ते व्यभिचार और दुष्कर्म के मामलों से बचने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी इन घटनाओं में कमी देखने को नहीं मिल रही है. कड़े कानून और मृत्युदंड जैसी सजाओं का खौफ भी अपराधियों में कम होता जा रहा है. ऐसे में महिलाऐं कैसे अपने आप को सुरक्षित रख सकती हैं. अपने आप को ऐसे ही दुष्कर्मियों से सुरक्षित रखने के लिए एक महिला ने एक ऐसा कदम उठाया जो उसी के लिए मुसीबत बन गया.जब महिला ने लगाया अपने गुप्तांग पर ताला...

दरअसल एक 30 वर्षीय इटालियन महिला ने दुष्कर्मियों से बचने का लिए अपने गुप्तांग पर ताला लगा लिया था, लेकिन एक दिन महिला से ताले की चाबी खो गई, जिससे वो परेशां हो गई. महिला ने आनन्-फांनन में फायर ब्रिगेड को फ़ोन कर बुलाया. फायर ब्रिगेड ने उन्होंने सोचा कि शायद महिला ने घर की चाबी खो दी होगी, इसलिए ताला तोड़ने बुलाया है. लेकिन जब वे महिला के घर पहुंचे तो हैरान रह गए. महिला ने अपने गुप्तांग पर ताला लगा रखा था. 

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने यह बताया की महिला से उन्होंने यह पूछा था की कही किसी ने उन्हें जबरदस्ती तो नहीं यह ताला पहनाया है, महिला ने यह बोला की उसने इसे खुदसे पहना था ताकि कोई उसके साथ सेक्स न कर सके. आपको बता दें कि इस तरह के ताले को चेस्टिटी बेल्ट कहा जाता है, इसे प्राचीन काल में भी उपयोग किया जाता था, ताकि महिलाऐं पराये मर्दो के साथ गलत संबंध न बनाया पाएं और कोई उनके साथ रेप जैसी गंदी हरकत को अंजाम न दे पाए

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com