Friday , January 3 2025

इस खास रेसिपी के साथ बनाएंगे पनीर मसाला, तो मेहमान भी पूछेंगे सीक्रेट का राज

सामग्री – 

– 200 ग्राम पनीर 
– 2 मध्यम आकार के कटे हुए टमाटर 
– 2 इंच अदरक का टुकड़ा, कटा हुआ 
– 2 हरी मिर्च लंबाई में कटी हुई 
– आधा चम्मच हल्दी 
– एक-तिहाई चम्मच धनिया पाउडर 
– एक-तिहाई चम्मच गरम मसाला 
– नमक स्वादानुसार 
– एक बड़ा प्याज कटा हुआ 
-आधा चम्मच जीरा 
– दो चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च 
-1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
– एक-तिहाई चम्मच जीरा पाउडर 
– एक चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर 
– 3 चम्मच रिफाइंड ऑयल 

बनाने की विधि- 
– एक पैन गर्म कीजिए और उसमें तेल डालकर उसे गर्म होने दीजिए। इसमें जीरा डालकर अच्छी तरह भूनें। 

– इसमें अदरक, लहसुन और बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें और मध्यम आंच पर कुछ देर के लिए भूनें। 

– इसमें बारीक कटे हुए प्याज डालकर दो से तीन मिनट तक भूनें। इसे लगातार चलाते रहें। 

– अब इसमें कटे हुए टमाटर डाल दें। तीन से चार मिनट तक इसे पकने दें। 

– इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं। 

– सभी मसालों को अच्छी तरह मिलाएं और कुछ देर के लिए धीमी आंच पर पकाएं। 

– अब इस पके मसाले में पनीर, नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसे ढककर कुछ देर पकाएं। 

– अब इसमें गरम मसाला मिलाएं। ऊपर से लंबाई में कटी हरी मिर्च डालकर धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com