5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के पास इस मैच में खोने लिए कुछ नहीं हैं, वहीं इंग्लैंड के पास आज से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में इतिहास रचने का मौका होगा. इंग्लैंड की टीम फिलहाल शुरुआती दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी हैं, वहीं भारतीय टीम दोनों मैचों में करारी शिकस्त झेलकर बैकफुट पर नजर आ रही है.
भारत के पास टेस्ट सीरीज में ना ही दमदार बल्लेबाजी क्रम और ना ही दमदार गेंदबाजी क्रम दिखाई दे रहा है. भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी अभी तक सीरीज में औसत ही रही हैं लेकिन बल्लेबाज लगातार लचर ही साबित रहे हैं. पहले मैच में केवल कप्तान कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ी थी,वहीं दूसरे टेस्ट में कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने पल भर भी टिकने में कामयाब ना हो सका था. बता दें कि तीसरा मैच आज भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
इस प्रकार हो सकती हैं दोनों टीमें…
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, मोईन अली, आदिल रशीद, जैमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड.