ज्यादा तेज गर्मी और बारिश के मौसम में नाक सूखने की समस्या होने लगती है. वैसे तो यह कोई बड़ी समस्या नहीं है, पर नाक का सूखा होने से कई बार सेहत से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं. नाक के सूखेपन के कारण आपको साइनस और माइग्रेन की समस्या भी हो सकती है. नाक के सूखेपन के कारण कई बार सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
1- शरीर में पानी की कमी होने के कारण नाक के सूखेपन की समस्या हो सकती है. इसलिए रोजाना भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें.
2- सूखी नाक की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भाप भी ले सकते हैं. भाप लेने के लिए किसी बड़े बर्तन में गर्म पानी को लेकर अपना चेहरा उसके ऊपर ले जाए और अपने सिर को तौलिए से ढक कर लंबी लंबी सांसे लें. ऐसा करने से आपकी सुखी नाक की समस्या दूर हो जाएगी.