Friday , January 3 2025

आइएमए चुनाव में EVM से होंगे मतदान, एक घंटे में आएंगे परिणाम

कानपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के वार्षिक चुनावों की तिथि घोषित कर दी गई है। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से ही होंगे। मतगणना के एक घंटे बाद ही चुनाव परिणाम आ जाएंगे। यह जानकारी बुधवार को आइएमए भवन परेड में प्रेसवार्ता के दौरान चुनाव कमेटी के अध्यक्ष डॉ. एसके कटियार व सचिव डॉ. बृजेंद्र निगम ने दी।

उन्होंने बताया कि आइएमए कानपुर ही एकमात्र शाखा है, जहां चुनाव ईवीएम से कराए जाते हैं। इसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर भी हो चुकी है। आइएमए की वर्ष 2018-19 के लिए नई कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो रही है। 26 अगस्त से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों को इसका पालन करना होगा, वरना अयोग्य घोषित हो सकते हैं।

अध्यक्ष, सचिव समेत विभिन्न पदों एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन 5-12 सितंबर तक होंगे। नामांकन प्रपत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी। उसी दिन शाम छह बजे को वैध प्रत्याशियों की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगी। नाम वापसी 15 सितंबर शाम 5 बजे तक होगी। विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की फाइनल सूची 16 सितंबर की सुबह 10 बजे नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।

नामांकन 30 सितंबर को

मतदान 30 सितंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कराए जाएंगे। इसमें आइएमए सदस्य ईवीएम के जरिये मतदान करेंगे।

आइएमए के आइकार्ड से ही मतदान

आइमए चुनाव में वही सदस्य मतदान कर सकेंगे, जिनके पास आइएमए से जारी फोटायुक्त आइकार्ड होगा।

आचार संहिता लागू

– घर घर जाकर नहीं करेंगे प्रचार

– फोन से कर सकते हैं संपर्क

– आईएमए के माध्यम से करेंगे एसएमएस

– सोशल नेटवर्किंग साइट के इस्तेमाल पर पाबंदी

– गिफ्ट व पार्टी पर पाबंदी।

इन पदों के लिए होंगे चुनाव

अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष 4 पद, वित्त सचिव, संपत्ति सचिव, वैज्ञानिक सचिव, पुस्तकालय सचिव, सांस्कृतिक सचिव, खेलकूद सचिव, कार्यकारिणी सदस्य 46 पद।

चुनाव कमेटी घोषित

आइएमए कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव की जिम्मेदारी पिछली समिति क ो सौंपी गई। इसके अध्यक्ष डॉ. एसके कटियार, सचिव डॉ. बृजेंद्र निगम, सदस्य डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. एसके श्रीवास्तव एवं डॉ. एसएन अग्रवाल हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com