सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता हैं. बता दें कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने विभिन्न विभागों में ग्रुप डी पदों के लिए युवा उम्मीदवारों से आवेदन कि मांग की हैं. इच्छुक उम्मीदवार प्रस्तावित फॉर्मेट में 18 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ये सभी भर्तियां अलग-अलग डिपार्टमेंट, बोर्ड्स और कोरपोरेशन में होनी हैं. इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि भर्ती से पहले भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ग्रुप डी पदों पर भर्ती…
कैटेगरी और कुल पद
सामान्य वर्ग के कुल : 8312
एससीवर्ग के कुल : 4245
बीसीए वर्ग के कुल : 3345
बीसीबी वर्ग के कुल: 2316
कुल पदों की संख्या: 18218
योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक, हिंदी और संस्कृत मैट्रिक के विषय होने आवश्यक हैं.
उम्र सीमा: 18 से 42 साल वर्ष के बीच मान्य.
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें : इन पदों के लिए 29 अगस्त से आवेदन शुरू हो गई हैं. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सिंतबर 2018 है.
फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 21 सितंबर 2018 है