नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान सोमवार को नई विकास साझेदारी के तहत सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए. इसके तहत भारत ने युद्ध से प्रभावित देश में 116 ‘‘उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाएं’’ चलाने की घोषणा की थी. विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि काबुल में भारत और अफगानिस्तान के बीच राजनीतिक एवं सुरक्षा सहयोग पर संयुक्त कार्य समूह की तीसरी बैठक में इन परियोजनाओं को लेकर सहयोग बढ़ाने का फैसला किया गया. 
भारत ने पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच मुलाकात के बाद अफगानिस्तान के 31 प्रांतों में 116 ‘‘उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाएं’’ चलाने की घोषणा की थी.
अफगानिस्तान के उप-विदेश मंत्री खलील करजई और विदेश सचिव विजय गोखले की सह-अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में भारत एवं अफगानिस्तान के बीच राजनीतिक एवं सुरक्षा सहयोग पर संयुक्त कार्य समूह की पहली और दूसरी बैठकों के परिणाम की भी समीक्षा की गई.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal