टिकाऊ विकास के लक्ष्यों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक वैश्विक मीडिया कॉम्पैक्ट के गठन के लिये दुनिया भर से 30 से अधिक संगठन एकसाथ सामने आये हैं. इसमें भारत का सूचना-प्रसारण मंत्रालय भी शामिल है.
टिकाऊ विकास लक्ष्य (एसडीजी) को लेकर जागरुकता बढ़ाने की दिशा में एसडीजी मीडिया कॉम्पैक्ट एक नयी मुहिम है. वर्ष 2015 में दुनिया भर के नेताओं ने सर्वसम्मति से इसे स्वीकारा था. इस लक्ष्य को पाने की खातिर कॉम्पैक्ट में दुनिया भर की मीडिया एवं मनोरंजन कंपनियों को प्रेरित करने और इनके संसाधान एवं रचनात्मक प्रतिभा का लाभ उठाने की बात कही गयी है.
भारत का सूचना-प्रसारण मंत्रालय 30 से अधिक संस्थापक कॉम्पैक्ट सदस्यों में से एक है.
संस्थापक कॉम्पैक्ट सदस्यों में अल जदीद टीवी-लेबनान, असाही शिमबुन-जापान, एशिया पैसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्ट डेवलपमेंट, यूरोप में एसोसिएशन ऑफ कमर्शियल टीवी, चाइना मीडिया ग्रुप, डेली स्टार अखबार- लेबनान, डेली ट्रिब्यून-फिलीपीन, डॉयचे वेले-जर्मनी, काथीमेरीनि-यूनान, एलबीसीआई टीवी-लेबनान, निक्कन कोगयो शिमबुन-जापान, तास-रूस, दिस डे-नाइजीरिया, टीवीसी-कम्युनिकेशंस-नाइजीरिया, टीवी-ब्रिक्स-रूस और वीडीएल रेडियो-लेबनान शामिल हैं.