कामतानाथ के दर्शन कर सीधे सार्वजनिक सभा मंच पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। दोहराया कि हिंदुस्तान के चौकीदार ने चोरी कर ली। राफेल डील में अनिल अंबानी की जेब में तीन हजार करोड़ रुपये डाल दिए। जबकि अंबानी 45 हजार करोड़ रुपये का कर्जदार है। दो महीने बाद मध्य प्रदेश विधान सभा के हो रहे चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी ने यहां के युवाओं, महिलाओं और किसानों को जमकर रिझाया। घोषणा की कि यहां कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। हमारी टीम पूरा दम युवाओं को रोजगार देने में लगा देगी।
बृहस्पतिवार को दोपहर मध्य प्रदेश के चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत रजौला (कामतानाथ बाईपास) में कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने अपने आधे घंटे के भाषण में मोदी और एमपी की शिवराज सरकार की जमकर खबर ली। कहा कि यूपीए सरकार ने हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से मात्र 526 करोड़ प्रति जहाज का सौदा किया था। एचएएल 70 साल पुरानी तजुर्बेकार कंपनी है। एचएएल से जहाज लेने पर यहां लाखों युवाओं को रोजगार मिलता। लेकिन मौजूदा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यही जहाज 1600 करोड़ में खरीदने का सौदा कर लिया।
राहुल गांधी ने दो टूक शब्दों में आरोप लगाया कि इसके लिए मोदी जी ने 30,000 करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए। जबकि अंबानी ने कभी भी एक अदद जहाज नहीं बनाया। उसकी कंपनी कॉन्ट्रैक्ट के सिर्फ 10 दिन पहले लॉन्च हुई। इस सौदे के बाबत रक्षा मंत्री ने संसद में यह कहकर कुछ बताने से इनकार कर दिया कि फ्रांस से हुआ गोपनीय पैक्ट जनता को नहीं बताया जा सकता। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के चौकीदार ने चोरी कर ली। जनता यह बखूबी समझ गई है। यही वजह है कि उनकी जन सभाओं और रैलियों में कुर्सियां खाली हैं।
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के लोगों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नवंबर में यहां विधान सभा चुनाव के मद्देनजर घोषणा की कि यहां सरकार आते ही किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा। कर्नाटक में समर्थन वाली सरकार में भी हमने यह कर दिखाया। सरकार बनते ही हमारी पूरी टीम यहां के युवाओं को रोजगार देने में पूरा दम लगा देगी। गब्बर सिंह टैक्स पूरे देश में खत्म होगा। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के सत्ता में लौटने पर पांच वर्षों बाद युवा देखेंगे कि उनके मोबाइल के पीछे मेड़ इन चाइना के स्थान पर मेड इन चित्रकूट, मेड इन मध्य प्रदेश या मेड इन इंडिया लिखा होगा। मोदी ने केंद्र में चार वर्ष और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने 15 वर्ष सिर्फ जाया किए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने मन की बात नहीं सुनाएंगे, बल्कि आम लोगों की बात सुनकर सरकार चलाना चाहते हैं। कहा कि मोदी ने सिर्फ भाषण दिए, झूठ बोला और अंबानी की मदद की। टैक्स के नाम पर छोटे व्यापारियों के हाथ बांध दिए। हम इन्हें खोलेंगे।
सीमावर्ती यूपी के नेताओं को मंच पर इंट्री नहीं
राहुल गांधी की सभा का मंच ठीक 55 मिनट आबाद रहा। राहुल 12:30 बजे दोपहर मंच पर पहुंचे। 25 मिनट तक पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य राव सिंधिया, मध्य प्रदेश में विधान सभा में नेता विरोधी दल अजय सिंह और स्थानीय कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने भाषण दिए। पूरे समय राहुल गांधी इन नेताओं का भाषण सुनते और मुस्कुराते रहे। खास बात यह रही कि मंच पर पर्याप्त स्थान और कुर्सियां खाली होने के बाद भी सीमावर्ती यूपी के चित्रकूट जनपद समेत मध्य प्रदेश के भी अन्य कांग्रेस नेताओं को इंट्री नहीं मिली। यूपी के हिस्से वाले चित्रकूटधाम जिलाध्यक्ष पंकज मिश्रा कई दिनों से तैयारियों में पूरे समय जुटे रहे। हेलीपैड और कामतानाथ मंदिर दर्शन के दौरान भी वह राहुल गांधी के साथ थे। लेकिन सभा के मंच पर नजर नहीं आए। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पसीना बहाते डटे रहे।
छात्र को महंगा पड़ा राहुल के पास पहुंचना
राहुल गांधी के भाषणों से प्रभावित परास्नातक छात्र सुरक्षा व्यवस्था का घेरा तोड़कर राहुल गांधी के पास मंच तक पहुंच गया। हालांकि उसे राहुल का यह प्रेम महंगा पड़ा। एसपीजी समेत स्थानीय सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया और थप्पड़ जड़े। यह छात्र शिवरामपुर (चित्रकूट, यूपी) का रहने वाला पवन शुक्ला था। वह छत्तीसगढ़ केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीकाम एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र भी है। बाद में उसे छोड़ दिया गया।
सरदार पटेल की मूर्ति मेड इन चाइना
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया आदि जुमलों की जमकर खिल्ली उड़ाई। कहा कि प्रधानमंत्री गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जो प्रतिमा बना रहे हैं वह भी मेड इन चाइना है। यह सरदार पटेल का अपमान है। चाइना में बन रहे इस सामानों से वहां के लाखों युवाओं को रोजगार मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने संसद ने डेढ़ घंटे भाषण दिया। लेकिन राफेल डील पर नहीं बोले। मैंने सवाल पूछा तो आंख नहीं मिला सके। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि वह इस बात की गारंटी देते हैं कि सरकार बनेगी तो किसानों को लगेगा कि उनके बहाए खून पसीने का फायदा मिलेगा। युवाओं को महसूस होगा कि उनका मुख्यमंत्री उन्हें रोजगार देने के लिए दिन भर लगा रहता है।
बेटी पढ़ाओ-बीजेपी के विधयकों से बेटी बचाओ
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई तीखे हमले किए। कहा कि नारा दिया जा रहा है कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ। ऐसे में इस नारे में इतना और जोड़ रहे हैं कि बेटी पढ़ाओ-बीजेपी के विधायकों से बेटी बचाओ। राहुल ने कहा कि भाजपा विधायक द्वारा बलात्कार किए जाने के मामले में नरेंद्र मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। उल्टा आरोपी विधायक का बचाव किया।
भीड़ देख उत्साहित हुए राहुल गांधी
भीषण गर्मी के बाद भी मंच खचाखच भरने से कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिला। खुद राहुल गांधी ने कहा कि वह जनता को दिल से धन्यवाद देते हैं कि इस गर्मी के बावजूद जतना उनके भाषण सुनने के लिए आयी है।
धर्मनगरी में धर्म का वास्ता देकर लुभाया
धर्मनगरी चित्रकूट की धरती पर विधान सभा चुनाव की पहली जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मतदाताओं को भगवान कामतानाथ का वास्ता देकर कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश में बदलाव के लिए है। हम सब मिलकर एमपी को बदलेंगे। कहा कि पिछले 15 वर्षों में भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने एमपी को कई क्षेत्रों में नंबर-1 कर दिया है। इनमें आत्महत्या, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कुपोषण और ईंधन के दामों में महंगाई शामिल है।
मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस के हाथ में बागडोर मिली तो मुख्यमंत्री की कमान इस प्रदेश के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं कमलनाथ या ज्योतिराव सिंधिया को मिल सकती है। बृहस्पतिवार को यहां आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बातों से कुछ यही संकेत मिला। कमलनाथ और ज्योतिराव राहुल गांधी के साथ ही आए थे। दोनों ने राहुल गांधी के संबोधन के पूर्व अपने भाषण दिए। बाद में राहुल गांधी ने अपने भाषण में दोनों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन दोनों ने जो कह दिया है वो होगा। इनके शब्दों में सच्चाई है। राहुल गांधी के इस इशारे के बाद यही चर्चा रही कि मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिली तो कमान कमलनाथ या ज्योतिराव सिंधिया को मिल सकती है।