अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ रविवार को टोक्यो से प्योंगयांग के लिए रवाना हो गए. उन्होंने संकल्प जताया कि उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार त्यागने के लिए राजी करने की खातिर अमेरिका अपने सहयोगियों जापान और दक्षिण कोरिया के साथ समन्वय करेगा.
उत्तर कोरिया की अपनी चौथी यात्रा की पूर्व संध्या पर पोम्पिओ ने शनिवार को जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की. अमेरिकी विदेश मंत्री राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी शिखर बैठक और परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए आगे का रास्ता बनाने के वास्ते जमीन तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं
जापान ट्रंप की पहल को लेकर सतर्क है. उसे डर है कि इससे अमेरिका के साथ उसका लंबे समय से चल रहा सुरक्षा संबंध प्रभावित हो सकता है. पोम्पिओ ने कहा, ‘‘जापानी नेता की बात सुनना महत्वपूर्ण है ताकि हम पूरी तरह समन्वित और एकमत वाला नजरिया रखें.’’
बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में अपने शीर्ष राजनयिक के उत्तर कोरिया के आगामी दौरे को रद्द करने की घोषणा की और परमाणु संपन्न देश के निरस्त्रीकरण के प्रयासों को लेकर चीन की आलोचना की. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, “मैंने विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से अभी उत्तर कोरिया नहीं जाने को कहा है क्योंकि मुझे लगता है कि हम कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में पर्याप्त प्रगति नहीं कर रहे हैं.”