मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी गई है। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा जबकि 11 दिसंबर को मतगणना होगी। विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ मतदान होगा। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा पिछले 15 साल से यहां सत्ता पर काबिज है।
युवा मतदाता करेंगे फैसला
इस बार राज्य में बड़ी संख्या में पहली बार वोट डालने वाले युवा भी शामिल रहेंगे। राज्य में युवा मतदाता 1 करोड़ 37 लाख 83 हजार हैं। इनमें 18-19 साल तक की उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 15 लाख 78 हजार 167 है। राज्य में शिवराज सरकार की वापसी का दारोमदार इन युवा मतदाताओं पर रहेगा जो पहली बार वोटिंग करेंगे।
कुल मतदाता- 5,03,94,086
युवा मतदाता (20 से 29 साल) – 1,37,83,383
18 से 19 साल – 15,78,167
30 से 39 साल – 1,28,74,974
40 से 49 साल – 99,30,546
50 से 59 साल – 63,58,853
60 से 69 साल – 35,45,733
70 से 79 साल – 16,85,339
भाजपा ने जीती थीं 165 सीटें