इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान (गांधी भवन) में को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के परिप्रेक्ष्य में स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। ‘बापू के संग कला के रंग’ विषयक प्रतियोगिता में कई स्कूलों के बच्चों ने स्वच्छता, अहिंसा, देशप्रेम पर पेंटिंग बनाई। बच्चों ने चित्रों में बापू का संपूर्ण जीवन दर्शन उकेरा।
इससे पूर्व राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन गांधी भवन के निदेशक प्रो. वीके राय ने किया। उन्होंने बापू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। संयोजक डॉ. निरंजन सिंह ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। दृश्य कला विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय जैतली ने विद्यार्थियों को कला के महत्व के बारे में बताया। अकादमी की ओर से प्रदेश स्तर पर चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ कृतियों को 10 हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। छात्रों द्वारा बनाई गई चित्रकला की प्रदर्शनी 30 अक्टूबर को गांधी भवन में अपराहन एक बजे से लगाई जाएगी। जिसका उद्घाटन इविवि के कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू करेंगे। संचालन डॉ. राजेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अविनाश श्रीवास्तव ने किया। डॉ. अखिलेश पाल, जितेंद्र कुमार, बृजराज आदि मौजूद रहे।