फिर 21 नवंबर से ब्रिसबैन में होने वाले पहले टी-20 से भारत के लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत होगी। उस अहम मुकाबले से पहले रविवार को चेपॉक स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला भारत के लिए किसी प्रैक्टिस मैच से कम नहीं होगा।
भारतीय टीम ने पहले ही तेज गेंदबाज उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच के लिए आराम दिया है ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये वे पूरी तरह से फिट रहें। पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आखिरी टी-20 मैच के लिए टीम में जगह दी गई है।
हालांकि विशेषज्ञों की माने तो सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल करना कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत की एक रणनीति का ही हिस्सा है। सूत्रों की माने तो आखिरी मैच में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
तीसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल