Thursday , January 2 2025
केजरीवाल पुजारी वेतन, AAP का नया एलान, BJP का आरोप, दिल्ली चुनाव 2024, केजरीवाल बनाम BJP, Kejriwal priest salary, Delhi elections 2024, BJP Kejriwal criticism, religious politics Delhi, AAP vs BJP, पुजारी वेतन दिल्ली, केजरीवाल चुनावी वादे, मौलवी बनाम पुजारी विवाद, AAP BJP सियासत, गिरिराज सिंह का बयान, Delhi priest salary issue, Kejriwal announcement Delhi, BJP criticism AAP, #दिल्लीचुनाव #केजरीवाल, #AAPvsBJP, #धार्मिक_राजनीति, #पुजारीवेतन, #DelhiElections2024, #KejriwalAnnouncement, #BJPCriticism,
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

AAP का धार्मिक कार्ड: BJP ने पूछा, 10 साल का पैसा पुजारियों को कब मिलेगा?

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पंडितों और ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह वेतन देने का एलान सियासी विवाद का कारण बन गया है। भाजपा ने इसे लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है और उन्हें ‘चुनावी हिंदू’ करार दिया है।

भाजपा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बीते 10 सालों में मौलवियों को जितना वेतन दिया, उसका हिसाब-किताब जोड़ा जाए और उसी अनुपात में पुजारियों और ग्रंथियों को एरियर का भुगतान किया जाए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “यह ठगने का नया नाटक है। चुनावों के नजदीक आते ही उन्हें पुजारी और ग्रंथी याद आ रहे हैं।”

अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि उनकी सरकार धर्म-निरपेक्षता की नीति पर चलती है और सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा, “पुजारी और ग्रंथी लंबे समय से वेतन की मांग कर रहे थे। अब उनकी मेहनत का सम्मान होगा।”

AAP का पलटवार:

AAP नेताओं ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर राजनीति करती है।

गिरिराज सिंह का बयान:

गिरिराज ने कहा कि यह कदम सिर्फ चुनावी रणनीति है और केजरीवाल का इतिहास दिखाता है कि वह ऐसे वादे कभी पूरा नहीं करते।

केजरीवाल के इस फैसले को चुनावी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। दिल्ली में धार्मिक और जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए यह एलान किया गया है। भाजपा इसे धर्म आधारित राजनीति करार दे रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com