लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब ने जन सुनवाई में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की, बाबू को निलम्बित किया और विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान एसिड अटैक पीड़िता को स्टॉल आवंटित करने की कार्यवाही भी की गई।
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरूवार को प्राधिकरण भवन में जन सुनवाई आयोजित की, जहां उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान, डॉ. आलोक तिवारी और उनकी पत्नी मीनू तिवारी द्वारा रजिस्ट्री में हो रही देरी की शिकायत पर मण्डलायुक्त ने कार्रवाई करते हुए लापरवाह बाबू को निलम्बित कर दिया। इसके अतिरिक्त, एसिड अटैक पीड़िता को स्टॉल आवंटन और सुलभ आवास योजना के कार्यों को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए।
मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण भवन के भूतल पर नवनिर्मित ‘स्वर्ण जयंती’ सभागार का उद्घाटन किया और सिंगल विन्डो प्रणाली व कॉल सेंटर का निरीक्षण किया। इस जन सुनवाई में कुल 28 प्रकरणों में से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया, और शेष मामलों के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal