Friday , January 3 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, महाकुंभ 2025, महाकुंभ प्रयागराज, रायबरेली, नरेंद्र मोदी बधाई, उत्तर प्रदेश महाकुंभ, दिव्य भव्य महाकुंभ, 45 करोड़ श्रद्धालु, योगी आदित्यनाथ महाकुंभ, प्रधानमंत्री मोदी की बधाई, India 2025, Uttar Pradesh events, 2025 Kumbh Mela,प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, महाकुंभ प्रयागराज 2025, रायबरेली में नववर्ष, महाकुंभ में श्रद्धालु, योगी आदित्यनाथ की योजनाएं, Uttar Pradesh Minister meeting PM Modi, Prime Minister Modi wishes, 2025 Kumbh Mela preparation
लोगों को संबोधित करते मंत्री

पीएम मोदी से मिलने के बाद यूपी के मंत्री कहीं ये बातें, जानें?

रायबरेली: प्रदेश के उद्यान मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने नववर्ष 2025 के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर उनका परिवार भी उनके साथ था। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें और उनके परिवार को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दिनेश प्रताप सिंह ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे रायबरेली जिले और प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और हम सभी को उन पर गर्व है। उनका मार्गदर्शन हमें निरंतर प्रेरित करता है।” उन्होंने इस मुलाकात को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह मौका बहुत ही खास था, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते।

इस मुलाकात के दौरान, दिनेश प्रताप सिंह ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के भगीरथ प्रयासों से महाकुंभ 2025 को एक दिव्य और भव्य आयोजन बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। महाकुंभ में लगभग 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, और यह आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा और अनूठा होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com