लखनऊ। आगरा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के समुचित उपचार के लिए भी अधिकारियों को हर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और घायलों के इलाज के लिए बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।