Tuesday , January 7 2025

AIADMK में मची रार: शशिकला के वकीलों को कार्यकर्ताओं ने पीटा

chennaiनई दिल्‍ली । तमिलनाडु की AIADMK सुप्रीमो रहीं जयललिता की मौत के बाद उनकी पार्टी में खींचतान का सिलसिला शुरू हो गया है। इसका नजारा उस समय दिखा गया जब पार्टी सांसद शशिकला पुष्पा के वकीलों को चेन्नई में उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा।

कार्यकर्ताओं को शक था कि शशिकला पुष्पा जयललिता की सबसे निकटस्‍थ रही शशिकला नटराजन का विरोध कर सकती हैं, इसको लेकर कार्यकर्ता शशिकला पुष्पा से खुश नहीं हैं।

वास्तव में जयललिता की मौत के बाद पार्टी में कई अलग-अलग धड़े बनते जा रहे हैं। एक धड़ जहां उनकी सबसे विश्वसनीय सहयोगी रही शशिकला नटराजन को पार्टी महासचिव बनाने और मुख्यमंत्री का पद संभालने की वकालत कर रहा है वहीं मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम भी पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com