Saturday , January 4 2025

जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट दिलाने का सिफारिश करूंगा: अखिलेश

akhiझांसी। जिन लोगों ने अपने क्षेत्र में काम किया है, ऐसे जिताऊ प्रत्याशियों के लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से सिफारिश करुंगा। पूर्व में भी मैं उनके संज्ञान में यह बात डाल चुका था। उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है।

कुछ लोगों के नाम भी काटे गए हैं। उनमें से काम करने वालों की मैं फिर से सिफारिश करुंगा। रही बात चुनाव लड़ने की तो वह पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे कि किसे कहां से लड़ना है। 

उक्त बात प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को आयोजित योजनाओं का लाभ देने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक सवाल के जबाब में बताया कि पार्टी के जनाधार को देखते हुए टिकट केवल उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में जनता के बीच काम किया है।

वे अपने क्षेत्र में जनता के बीच पैठ रखते हैं। ताकि समाजवादी पार्टी को विजय का परचम फहराने में कोई परेशानी न हो। स्वयं के बुन्देलखण्ड से चुनाव लड़े जाने की बात पर उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के हमारे साथी हमें चुनाव लड़ाने को तैयार हैं। उन्होंने हमें जिताने का भी आश्वासन दे दिया है।

लेकिन उन्हें कहां से लड़ना है यह पार्टी के जिम्मेदार नेता ही तय करेंगे। केवल उनके फैसले से पार्टी नहीं चलती। साथ ही वह 2018 तक एमएलसी है। लेकिन इसके बाद भी यदि जरुरी हुआ तो फिर उस पर विचार करेंगे।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। इसके पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह से केवल जिताऊ प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की बात रखी थी। अभी कुछ लोगों के नाम कटे हैं। उन पर भी वह चर्चा करेंगे। जिन्होंने 2011 में पार्टी के लिए आन्दोलन किए हैं। उनका भी ख्याल रखा जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com