भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने बताया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी एवं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू कल 29 दिसम्बर को कुकड़ेश्वर पहुंचेंगे।
वे वहां मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल पटवा की अंत्येष्टि में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि दोनों नेतागण विशेष विमान से पहुंच रहे हैं।
इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का इस अवसर पर पहुंचने का अनुमान है। दिवंगत पटवा का पार्थिव शरीर कल प्रात: भोपाल से वायुयान द्वारा कुकड़ेश्वर ले जाया जाएगा।