“कांग्रेस नेता अजय राय ने यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उनसे इस्तीफा देने की मांग की। साथ ही, जल जीवन मिशन में घोटाले और यूपी सरकार के अधिकारियों के भ्रष्टाचार के बारे में भी सवाल उठाए।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल पर आरोप लगाया कि उन्हें STF (Special Task Force) द्वारा धमकाया जा रहा है। राय ने कहा कि यदि मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, तो यह साबित करता है कि योगी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
अजय राय ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “अगर सरकार के मंत्री STF के माध्यम से धमकाए जा रहे हैं, तो यह एक गंभीर स्थिति है। आशीष पटेल को इस्तीफा देना चाहिए, हम उनका स्वागत करेंगे।” राय ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से STF का इस्तेमाल केवल फर्जी एनकाउंटरों के लिए ही नहीं, बल्कि अब मंत्रियों को भी डराने के लिए किया जा रहा है।
अजय राय ने जल जीवन मिशन में 31,300 करोड़ रुपये के घोटाले का मुद्दा भी उठाया और कहा, “सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला हुआ है। यहां के लोगों को केवल छोटे-मोटे काम मिल रहे हैं, जबकि बड़ा काम एक गुजरात की कंपनी को सौंपा गया है।”
उन्होंने भाजपा के सहयोगी दल ‘आम आदमी पार्टी’ पर भी निशाना साधते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की B टीम है। अरविंद केजरीवाल ने 2014 में बनारस से मोदी को जिताने के लिए चुनाव लड़ा था।”
अजय राय ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल को मंच पर बैठाते हैं, और दूसरी तरफ यूपी सरकार उनके साथ गलत व्यवहार कर रही है। यह दिखाता है कि सरकार अपने सहयोगियों को भी परेशान करने से नहीं चूक रही है।”
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल