Saturday , January 4 2025
सीएम योगी, अयोध्या दौरा, उपचुनाव, संवाद कार्यक्रम, भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, मिल्कीपुर, कृषि मंत्री, प्रदेश मंत्री, हेलीपैड पर स्वागत, सुरक्षा व्यवस्था, भाजपा संगठन, आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय, CM Yogi, Ayodhya visit, by-election, dialogue program, BJP workers, representatives, Milkipur, agriculture minister, state ministers, helipad reception, security arrangements, BJP organization, Acharya Narendra Dev Agriculture University, सीएम योगी संवाद, अयोध्या उपचुनाव, भाजपा कार्यकर्ता, मिल्कीपुर सभा, कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड स्वागत, मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर, भाजपा जनप्रतिनिधि, प्रदेश मंत्री अयोध्या, सुरक्षा इंतजाम, CM Yogi dialogue, Ayodhya by-election, BJP workers, Milkipur assembly, event venue, helipad reception, Chief Minister helicopter, BJP representatives, state ministers Ayodhya, security arrangements, #सीएमयोगी, #अयोध्यादौरा, #उपचुनाव, #संवादकार्यक्रम, #भजपाकर्मचारी, #जनप्रतिनिधि, #मिल्कीपुर, #कृषिमंत्री, #प्रदेशमंत्री, #हेलीपैडस्वागत, #सुरक्षाव्यवस्था, #भाजपासंगठन,योगी आदित्यनाथ, सपा, मोईद खान, संभल, हिंदू विरोधी घटनाएँ, पुलिस चौकी, उत्तर प्रदेश, हिंदू, समाजवादी पार्टी, अयोध्या, Yogi Adityanath, Samajwadi Party, Moid Khan, Sambhal, Anti-Hindu incidents, Police Chowki, Uttar Pradesh, Hindu, Samajwadi Party, Ayodhya, योगी आदित्यनाथ बयान, सपा नेता मोईद खान, संभल पुलिस चौकी, हिंदू सुरक्षा, उत्तर प्रदेश राजनीति, अयोध्या में कार्यक्रम, Yogi Adityanath statement, Samajwadi Party leader Moid Khan, Sambhal police chowki, Hindu security, Uttar Pradesh politics, Ayodhya event, #योगीआदित्यनाथ, #सपा, #मोईदखान, #संभल, #हिंदू, #उत्तरप्रदेश, #पुलिचौकी, #सामाजिकसुरक्षा, #अयोध्या, #राजनीतिकबयान,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा

अयोध्या में योगी का वार: सपा नेता मोईद खान को बताया ‘आंख का तारा’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मोईद खान पर तंज कसा और कहा कि वे सपा के “आंख का तारा” हैं। योगी ने संभल जिले में पिछले 47 वर्षों तक हिंदू समुदाय के लोगों के वहां जाने पर प्रतिबंध लगाने का जिक्र करते हुए कहा कि अब वहां पुलिस चौकी बनाई जा रही है, जो एक बड़े बदलाव का प्रतीक है।

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, “संभल जिले में हिंदू 47 साल तक नहीं जा सके, लेकिन अब वहां पुलिस चौकी बन रही है। यह बदलाव को दर्शाता है और यह हमारे प्रशासन की दृढ़ता और लोगों की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को साबित करता है।” उन्होंने इस बयान के जरिए समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में हिंदू समुदाय के खिलाफ कई तरह के भेदभावपूर्ण कदम उठाए गए थे।

योगी ने आगे कहा, “हमारी सरकार ने हमेशा हर धर्म और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की है, और यह हमारी नीतियों के परिणामस्वरूप है कि अब देशभर में कहीं भी कोई भी हिंदू स्वतंत्र रूप से यात्रा कर सकता है।”

इस बयान के बाद योगी ने उत्तर प्रदेश में शांति और सामूहिक विकास की बात की और कहा कि राज्य सरकार ने ऐसे कदम उठाए हैं जो लोगों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज में किसी भी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करना है।

“सीएम योगी आदित्यनाथ उपचुनाव से पहले अयोध्या पहुंचे और आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और कई मंत्री उपस्थित रहे। जानिए इस अहम कार्यक्रम की खास बातें।”

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव के मद्देनजर चौथी बार मिल्कीपुर पहुंचे हैं। इस दौरान वे आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सभागार में एक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, अन्य जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया। सीएम योगी के साथ इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री अशोक प्रताप शाही, अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, सदर विधायक जयप्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव सहित जिले के कई विधायक और मंत्री भी मौजूद रहे।

यह संवाद कार्यक्रम खासतौर पर उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था। इसमें सीएम योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की और आगामी उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए, और सीएम योगी ने लगभग आधे घंटे तक ऑडिटोरियम हॉल में संवाद किया।

कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी के हेलीकॉप्टर का हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर प्रदेश के कई मंत्री और विधायक भी हेलीपैड पर पहुंचे और सीएम योगी का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सीएम योगी ने आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया और उनकी मदद से क्षेत्र में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने की बात की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की और पार्टी के आगामी प्रयासों को साझा किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com