Saturday , January 4 2025
लद्दाख, चीन, काउंटी, विदेश मंत्रालय, सुप्रिया सुले, NCP, सुरक्षा, NDA, UPA, विपक्ष, भारतीय संप्रभुता, लद्दाख पर विवाद, Ladakh, China, County, Ministry of External Affairs, Supriya Sule, NCP, Security, NDA, UPA, Opposition, Indian Sovereignty, Ladakh dispute, लद्दाख में चीन की गतिविधियाँ, विदेश मंत्रालय का बयान, सुप्रिया सुले का बयान, NCP सांसद सुप्रिया सुले, भारत की सुरक्षा, लद्दाख काउंटी विवाद, China activities in Ladakh, Ministry of External Affairs statement, Supriya Sule's statement, NCP MP Supriya Sule, India’s security, Ladakh county dispute, #लद्दाख, #चीन, #विदेशमंत्रालय, #सुरक्षा, #NCP, #सुप्रिया_sule, #भारतकीसुरक्षा, #UPA, #NDA, #विपक्ष, #संप्रभुता,
NCP (SCP) सांसद सुप्रिया सुले

लद्दाख में चीन की गतिविधि पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा: “यह सुरक्षा का मुद्दा है, राजनीति से दूर रहना चाहिए”

नई दिल्ली। लद्दाख के कुछ हिस्सों में चीन द्वारा काउंटी बनाने पर भारत सरकार ने कड़ा विरोध जताया है। विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है, वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि जब भी विदेश मामलों का मुद्दा उठता है, भारत हमेशा एकजुट रहता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह NDA बनाम UPA का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह भारत की सुरक्षा का मुद्दा है।

सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “यह सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि हमारे देश की सुरक्षा का मामला है। हमें उम्मीद है कि विदेश मंत्रालय विपक्ष और संसद को विश्वास में लेगा और इस मुद्दे पर एक आधिकारिक बयान जारी करेगा।” उनका यह बयान इस ओर इशारा करता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर पार्टी आधारित राजनीति से ऊपर उठकर भारत को एकजुट रहना चाहिए।

यह बयान उस वक्त आया है जब चीन ने लद्दाख के कुछ हिस्सों में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं और नए प्रशासनिक ढांचे का गठन किया है। भारत ने इसका विरोध किया है और इसे अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन बताया है।

विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि चीन की यह हरकत भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है। इस मुद्दे पर कई राजनीतिक दलों ने भी अपनी चिंता जताई है, लेकिन सुप्रिया सुले ने इस पर विपक्ष की एकजुटता की आवश्यकता को महसूस किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com