“अमेठी में मारपीट मामले में प्रधानों ने थाने का घेराव किया, पुलिस पर झूठे केस का आरोप। विधायक सुरेश पासी ने भी समर्थन में पहुंचकर कार्रवाई का विरोध किया।”
अमेठी: थाना क्षेत्र के जैनबगंज बाजार में दबंगों द्वारा युवक की पिटाई के बाद मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने एक प्रधान प्रतिनिधि समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को दर्जनों ग्राम प्रधानों और समर्थकों ने शुकुल बाजार थाना का घेराव किया और पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। प्रधानों का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य के खिलाफ दर्ज किया गया मामला फर्जी है और वह पिटाई के वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे।
स्थानीय विधायक सुरेश पासी भी प्रधान प्रतिनिधि के समर्थन में थाने पहुंचे। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि झूठे मुकदमे के कारण पुलिस ने अब दूसरे पक्ष के खिलाफ भी क्रॉस केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: अवैध मदिरा पर बड़ी कार्रवाई, 30 लीटर कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal