लखनऊ । सपा सरकार ने आमिर खान अभिनीत फिल्म “दंगल” को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
सुपरस्टार आमिर खान की दंगल फिल्म को लोगों को बेसब्री से इंतजार है ऐसे में उत्तरप्रदेश सरकार ने फिल्म देखने का इंतजार कर रहे लोगों के लिुए अच्छी खबर दी है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरूवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह निर्णय लिया। आगामी 23 दिसम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में यादव ने गहरी दिलचस्पी दिखायी है।
हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित आमिर खान निर्मित फिल्म ‘दंगल’ को राज्य सरकार ने कर मुक्त घोषित करने का निर्णय लिया है।
नितीश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दंगल’ खिलाडी महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है। जिसने अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए तैयार किया और ओलंपिक में उन्होंने कई गोल्ड मेडल जिताये। इस फिल्म में महाबीर सिंह फोगाट का चरित्र निभा रहे आमिर खान अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबिता कुमारी को कुश्ती के गुण बताते है।