लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लोकभवन में आईएएस सप्ताह के अवसर पर आयोजित अधिकारियों के सम्मेलन में अफसरों की जमकर तारीफ की।
उन्होंने समाजवादी सरकार को ओपेन, लिबरल एवं डेमोक्रेटिक सरकार बताते हुए महत्वपूर्ण परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी रिजल्ट देता है, वह अधिकारी उनका है। इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि वह पिछली सरकार का भी खास रहा था।
मुख्यमंत्री लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के समय से पहले पूरा करने का जिक्र करते हुए कहा कि एक अफसर ने दिन रात मेहनत करके इस प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करवाया। लेकिन वह उद्घाटन के समय उपस्थित नहीं रह सका।
उन्होंने कहा कि उस अधिकारी के बारे में तरह-तरह की बातें की जाती हैं। कहा जाता है कि वह पूर्व की सरकार के खास थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि कौन अधिकारी किस सरकार के करीब था। मेरे लिए तो वही अफसर मेरा है जो रिजल्ट दे। असल में उनका इशारा नवनीत सहगल की तरफ था।
इसी के साथ ही उन्होंने संजय अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि जब हमने एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत करने का विचार किया तो प्रश्न उसे नाम देने का था।
संजय अग्रवाल ने उसे समाजवादी एम्बुलेंस नाम देने का सुझाव मान लिया। मुझे सुझाव पसंद आया और मैने योजना का नाम ‘समाजवादी एम्बुलेंस सेवा’ कर दिया। तत्कालीन केंद्र सरकार ने इस नाम पर आपत्ति की। मैने कहा कि समाजवादी शब्द तो संविधान में है। इसे कैसे बदल सकते हैं। मेरे तर्क से केंद्र निरुत्तर हो गया।
अखिलेश यादव ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना, निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना, समाजवादी पेंशन योजना, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, कामधेनु डेयरी परियोजना एवं बिजली सुधार आदि की दिशा में किए गए कार्यों के नतीजे जनता के सामने आने लगे हैं।
उन्होंने अधिकारियों का 19 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में निःशुल्क लैपटॉप सहित अन्य योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए आयोजित शिविरों को सफल बनाने के लिए गम्भीरता से काम करने का आह्वान किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने कई विश्वस्तरीय परियोजनाओं को समय से पहले पूरा करके यह साबित कर दिया है कि उचित माहौल मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकार की परियोजनाओं को जमीन पर उतारने की क्षमता रखते हैं।
आने वाले समय में लखनऊ मेट्रो रेल की तरह ही कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और मेरठ में भी मेट्रो रेल संचालित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा। कहा कि अधिकारियों की बेहतर कार्यप्रणाली एवं ईमानदारी से उनकी व्यक्तिगत छवि अच्छी बनने के साथ-साथ सरकार के प्रति जनता की सोच में बदलाव आता है।
सूखा एवं ओलावृष्टि के कारण बुन्देलखण्ड क्षेत्र की जनता की कठिनाइयों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उस दौरान वहां तैनात अधिकारियों ने घर-घर जाकर समाजवादी सूखा राहत पैकेट वितरित कराने का काम किया था, जिसकी सराहना वहां की जनता खुले मन से करती है। आगामी विधान सभा चुनाव का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि चुनाव निष्पक्ष होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के हित में यह उचित नहीं है कि विधान सभा के चुनाव के आधार पर प्रदेश के विकास एवं कल्याण की योजनाओं को ठप कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग भी यह चाहता है कि चालू परियोजनाएं प्रभावित न हों। इसलिए जनता के लिए पहले से संचालित योजनाओं को पूरी गति से चलाने के लिए अधिकारी काम करते रहें।
इससे पूर्व, मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अधिकारियों के मनोबल को बनाए रखने के लिए काफी काम किया है।उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रदेश कैडर के 1984 बैच तक के आईएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव पदनाम दिए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।