कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति करार दिया है।
ट्विटर के जरिये अपनी श्रद्धा निवेदित करते हुए ममता ने जयललिता को लोकप्रिय, साहसी, शक्तिशाली व गरीबों का दर्द समझने वाली राजनेता बताते हुए लिखा कि लोग उन्हें बहुत प्यार करते थे। उनके जाने से मैं स्तब्ध एवं शोकसंतप्त हूं।
गौरतलब है कि ममता ने जयललिता की अंत्येष्टि में भाग लेने के लिये अपनी पार्टी के दो सांसदों डेरेक ओ ब्रायन व कल्याण बनर्जी को भेजा है।
इससे पहले मंगलवार सुबह नवान्न जाने के क्रम में ममता कोलकाता के मेयो रोड पर समरसता दिवस के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में अचानक पहुंच गई और वहां जयललिता के निधन पर शोक जताने के बाद नवान्न के लिये रवाना हुई। अम्मा के निधन से हुई ।