गुवाहाटी। तामिलनाडु की मुख्यंत्री तथा एआईडीएमके पार्टी की प्रमुख जयललिता के निधन पर असम सरकार की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (अगप) ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
अगप ने तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है। ऐसे में पार्टी का ध्वज भी आधा झुकाने का अगप ने निर्णय लिया है।
अगप की ओर से पार्टी अध्यक्ष और असम सरकार के मंत्री अतुल बोरा की ओर से जारी एक शोक संदेश में कहा है कि जयललिता के निधन से केवल तामिलनाडु ही नहीं देश ने एक शक्तिशाली राजनीतिक नेत्री को खो दिया है। जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।
मंत्री बोरा ने कहा कि क्षेत्रीयवादी राजनीति को मजबूत और शक्तिशाली रूप देने के लिए जयललिता के अवदान को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीयतावाद देश की राजनीति में एक निर्णायक भूमिका ले सकती है, इसका वे एक ज्वलंत उदाहरण थीं। अगप ने तमिलनाडु के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को पार्टी की ओर से शोक प्रस्ताव प्रेषित किया है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने भी जयललिता के निदन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने जयललिता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध होने की बात कहते हुए कहा कि देश की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष व असम सरकार मंत्री केशव महंत ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।