शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लेकर पूरे देश की जनता पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। 500 रुपए और 1000 रूपए के नोटबंद करने के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने देश की जनता को बैंकों के बाहर लाइन में खड़ा कर दिया है और आज पूरा देश इस फैसले से परेशान है।
प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद देश में भ्रष्टाचार और बढ़ेगा और देश को भयंकर आर्थिक नुकसान होगा। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल ने शिमला में पत्रकार वार्ता मे कही।
बंसल ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश में व्यापार और औद्योगिक विकास ठप हो गया है। देश मे बेरोजगारी बढ़ गई है। उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने नोटबंदी का फैसला लेने के बाद ना तो इसके असर को सोचा है और अब एक के बाद एक नए आदेश आ रहे हैं और इससे आम जनता परेशानी में है। उन्होंने केंद्र के इस फैसले को गैर संवेदनशील करार दिया और कहा कि यह बिना तैयारियों के लिए गया फैसला है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम ब्लैक मनी लाने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहे और अपना गुस्सा आम जनता पर उतार रहे हैं। आज नोटबंदी को 28 दिन हो गए हैं और इस दौरान केंद्र सरकार ने 60 से 70 अधिसूचनाएं जारी की है और इससे लोग और उलझन में आ गए हैं।
कहा जा रहा था कि नोटबंदी के बाद आतंकवाद रुकेगा, लकिन नोटबंदी के बाद आतंकवादी के पास से दो हजार रुपए के नए नोट मिले। उनका कहना था कि केंद्र को यह फैसला लेने से पहले तैयारी कर लेनी चाहिए थी और बैंकों में पैसा पहुंचाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसके फलस्वरूप आज लोग परेशानी में है।
बंसल ने कहा कि आज पीएम मोदी कैश लैस सोसायटी की बात कर रहे हैं, लेकिन जिस देश में 95 फीसदी के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं है, वहां यह कैसे लागू होगी। उन्होंने कहा कि देश में मात्र 14 लाख स्वाइप मशीनें हैं, जबकि आज जरूरत 2 करोड़ मशीनों की हैं। ऐसे में कैशलेस सोसायटी की बात बेमानी है।
उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि इस फैसले से ब्लैक मनी रूकेगी और आम जनता को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने पूछा कि कैसा लाभ आम जनता को मिल रहा है।
सरकार ने हाल में जो बिल पास किया है, उससे वह कालाबाजारियों को एडजस्ट कर रही है और जो लोग इमानदारी से टैक्स दे रहे हैं, उन्हें इससे नुकसान होगा और जो लोग टैक्स की चोरी करते हैं और अब एक साथ देंगे, उन्हें लाभ होगा।