आम हो या ख़ास आइसक्रीम खाना हर किसी को काफी पसंद होता है. बारिश और सर्दी के मौसम में हालांकि लोग इसे खाने से कतराते है लेकिन गर्मी के मौसम में इसकी डिमांड काफी हद तक बढ़ जाती है. ऐसे में इसका व्यवसाय आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. हम आपको इसके बिजनेस के बारे में इसलिए बता रहे है क्योंकि इससे आप प्रतिमाह डेढ़ लाख रु तक की भारी-भरकम कमाई कर सकते है. तो आगे जानते है कैसे इससे मोटी कमाई की जा सकती हैं.
अगर आप इसका बिजनेस शुरू करना चाहते है, और आप इसमें अपना करियर देखते है तो आपको डेयरी प्रोडक्ट्स की पसंदीदा कंपनी अमूल से हाथ मिलाना होगा. आप को हम इसकी फ्रेंचाइजी लेने के बारे में बताने जा रहे है.
– अमूल को फ्रेंचाइजी आसानी से ले जा सकती है, लेकिन मार्केटिंग स्किल पर काफी पकड़ काफी मजबूत होनी चाहिए.
– अमूल स्वयं में काफी वृहद है. अतः आप नुकसान की चिंता कतई न करें. हर शहर में अमूल का अपना कस्टमर बेस है. अच्छी मार्केटिंग स्किल के सहारे नुकसान को नफे में बदला जा सकता है.
– अब बात आती है, अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए इन्वेस्टमेंट की. तो आपको बता दे कि अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी देता है. अमूल प्रेफर्ड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्योस्क के लिए फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको लगभग 2 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा.
– आपका खर्च लगातरा बढ़ता जाएगा. फ्रेंचाइजी खरीदने के बाद आपको इसके लिए स्पेस और आउटलेस्ट पर लाखों रु खर्च करने होंगे.
– इस तरह लाखों रु एक बार खर्च करने के बाद आप करीब 5 लाख रु प्रतिमाह तक कमा सकते है. जहां आपके फ़्रेंचाइज़ सम्बंधित खर्चों को हटा दिया जाए तो आप प्रतिमाह डेढ़ लाख रु तक कमा सकते है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal