राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में तब हुई जब नियंत्रण रेखा की रखवाली कर रहे सतर्क सेना के जवानों ने इस तरफ घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के एक समूह को देखा।
YOU MAY ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी के आवास में गौ माता ने दिया ‘दीपज्योति’ को जन्म
अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों ने कलाल इलाके में कुछ आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते देखा और उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी जिसका भारतीय सेना के जवानों ने भी कड़ा जवाब दिया। गोलीबारी कुछ समय के लिए जारी रही। उन्होंने बताया कि इसके बाद आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए और उन्हें पकड़ने और मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में नौशेरा में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश थी। इससे पहले 9 सितंबर को इस सेक्टर के लाम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास दो भारी हथियारों से लैस आतंकवादी मारे गए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal