नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया।
देश में जनता को कई परेशानियों का सामना रोजाना करना पड़ रहा है। ममता ने नोटबंदी के विरोध में सेना को भी आड़े-हाथों लिया है।
सरकार को बिना बताये पश्चिम बंगाल सचिवालय और कई ज़िलों में सेना की तैनाती की गई है। बंगाल में सेना टोला प्लाजा पर कब्जा किया।
बंगाल में सेना की तैनाती का मुद्दा टीएमसी सांसदों ने लोकसभा में उठाया। इस मामले में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने भी ममता पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कुछ नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वो पैसा बर्बाद होने से दुखी हैं। सेना को लेकर की जा रही बयानबाजी से रक्षामंत्री दुखी हैं।
सेना ने इस बारे में राज्य सरकारों को पहले से बता दिया था। सब कुछ जानने के बाद भी सेना को लेकर इस तरह की बयानबाजी करना बेहद दुखद है। राज्य सरकार को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता।
बंगाल में सेना की तैनाती को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर नाराज दिखीं। ममता को इस पर विपक्ष का समर्थन मिला। विपक्ष वेल में आकर नारेबाजी करते रहे।
ममता ने कहा कि इस तरह की एक्सरसाइज से पहले राज्य सरकार की इजाजत लेनी होती है। रक्षामंत्री ने कहा राज्य सरकारों को पहले से इस बारे में बताया गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal