गोरखपुर। भाजपा के प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देश की जनता में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ी है।
शाहनवाज आज महाराजगंज में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली में भाग लेने आए हैं। काले धन को बंद करने के फैसले को एक अच्छा कदम बताया।
नोटबंदी पर सवाल उठाने वाली राजनीतिक पार्टियों पर तंज कसा। पहले काला धन सामने लाने को लेकर विपक्ष के लोग सवाल पूछते थे, काला धन सामने आ रहा है तो लोग ही विरोध कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा और नीतीश के बीच राजनीतिक समीकरण से इन्कार किया।
चुनाव की घोषणा होने तक नेता का नाम भी सामने आ जाएगा। पार्टी अपना काम कर रही आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश को अन्य पार्टियों से मुक्त कराने पर फोकस कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal