लखनऊ। प्रधानमंत्री आज अपने संबोधन में डा. भीम राव अम्बेडकर का नाम बडी श्रद्धा के साथ लेते हुए कहा कि बाबा साहब भारतीय बैंकिग व्यवस्था के प्रणेता थे।
उन्होंने कहा कि रमाबाई अम्बेडकर मैदान में जनता को संबोधित करके मैं स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा हूं।
इन दोनों हस्तियों को मेरा प्रणाम है। हमने बीते दिनों रुपयों के लेन-देन के लिए भीम नाम की ऐप लॉन्च की तो लोगों के पेट में बिना बात दर्द होने लगा।
मोदी बोले, डा. भीम राव अम्बेडकर को आर्थिक लेन-देन के हिसाब-किताब में महारथ हासिल की थी। इतने साल पहले इस महापुरुष को रुपए के भविष्य का पता था अगर ऐसे महापुरुष के नाम पर ऐप चले तो किसी के पेट में चूहे क्यों दौड़ रहे हैं। मैं चाहता हूं गांव-गांव, घर-घर भीम ऐप पहुंचे जिससे लोगों के सामने बाबा साहब की आर्थिक महारत का पक्ष भी सामने आये।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal