बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के पूर्वोत्तर भाग में शिया बहुल सद्र सिटी में में एक व्यस्त बाजार में आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 36 लोगों की मौत और 52 अन्य घायल हो गए।
इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला फ़्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बगदाद पहुंचने के कुछ घंटे बाद हुआ।
ओलांद के साथ संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने बताया कि बम हमलावर ने एक ऐसा व्यक्ति होने का बहाना बनाया जिसे दिहाडी मजदूरों की जरुरत है। जब मजदूर उसके पास इकट्ठा हो गए तब उसने विस्फोट कर अपना उडा दिया।
IS ने अपने इस्तेमाल में आने वाली एक वेबसाइट पर एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह पिछले 3 दिन में बगदाद या इसके आसपास आईएस का तीसरा हमला है।