Friday , January 3 2025

अनुराग ठाकुर BCCI के अध्यक्ष पद से बर्खास्त, दी NEW गाइडलाइन की शुभकामनाएं

%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b0नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज उसके अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को उनके पदों से हटा दिया और कहा कि उन्हें तुरंत प्रभाव से बोर्ड का कामकाज करना बंद कर देना चाहिए।

शीर्ष अदालत ने इसके साथ ही ठाकुर के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने का भी फैसला किया। उनसे जवाब मांगा गया है। 

  मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है: शिर्के

बीसीसीआई के बर्खास्त सचिव अजय शिर्के ने आज कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्हें पद से हटाए जाने के फैसले से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां प्रशासनिक बदलाव का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीआई की स्थिति पर नहीं पड़ेगा।  शिर्के ने कहा, इस फैसले पर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है। यदि यह उच्चतम न्यायालय का फैसला है कि मैं सचिव नहीं रहूं तो इससे सरल क्या हो सकता है।

बीसीसीआई में मेरा काम खत्म हो गया है। यह पूछने पर कि बोर्ड अगर लोढा समिति के सुझावों को लागू कर देता तो क्या इस स्थिति से बचा जा सकता था, शिर्के ने कहा कि इस मसले से दूसरी तरह से निपटने का कोई सवाल ही नहीं था। आखिर में बीसीसीआई सदस्यों से ही बनती है। यह मेरे या अध्यक्ष की बात नहीं थी बल्कि यह सदस्यों की बात थी।

 अदालत चुनेगी सदस्य

मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि बीसीसीआई के कामकाज को प्रशासकों की एक समिति देखेगी और उसने वरिष्ठ अधिवक्ता फाली एस नरिमन और इस मामले में न्यायमित्र के रूप में सहायता कर रहे गोपाल सुब्रहमण्यम से प्रशासकों की समिति में ईमानदार व्यक्तियों को सदस्यों के रूप में नामित करने में अदालत की मदद करने का आग्रह किया।

अनुराग ने कहा, रिटायर जजो की गाइड लाइन की मेरी शुभकामनाएं

बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के हटाए जाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वह एक भारतीय नागरिक होने के नाते सुप्रीम कोर्ट के फैसले की इज्जत करते हैं। अगर सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि बीसीसीआई रिटायर जजों की देख-रेख में बेहतर काम सकती है तो मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। मुझे यकीन है कि भारतीय क्रिकेट इस गाइडलाइन के तहत अच्छा प्रदर्शन करेगा।
 
अनुराग ने कहा, ‘यह मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट की स्वायत्तता की लड़ाई है। भारतीय क्रिकेट और उसकी स्वायत्ता के प्रति मेरी प्रतिबद्धता हमेशा बनी रहेगी।’उन्होंने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे भारतीय क्रिकेट के लिए काम करने का मौका मिला। इस दौरान भारतीय क्रिकेट ने प्रशासनिक और विकास के स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है।’
 
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘भारत में क्रिकेट के विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर है और बीसीसीआई की मदद से राज्यों द्वारा उसका सही तरीके से उपयोग भी किया जा रहा है। भारत में दूसरे देशों की तुलना में सबसे योग्य खिलाड़ी भी हैं।’
 
 
 
 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com