लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुआ-भतीजे की जुगलबन्दी नहीं चलने दी जायेगी। हमारी सरकार बनते ही गुंडे, अपराधियों और माफियाओं पर अंकुश होगा व अपराधियों को जेल में डाल दिया जायेगा।
आज चाचा भतीजा नूरा कुश्ती इसलिये कर रहे है कि वह इस सरकार के भ्रष्टाचार व अत्याचार से जनता का ध्यान हटाना चाहते है। भ्रष्टाचार के दाग को मिटाने के लिये सारा परिवार मिलकर जनता व मीडिया को गुमराह कर रहे हैं।
यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने सोमवार को आगरा में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत बड़े बदलाव की आँधी है। जनता न परिवारवाद न जातिवाद न भ्रष्टाचार वह केवल विकासवाद की सरकार चाहती है।
मोदी जी ने जिस तरह से भ्रष्टाचार व कालेधन पर प्रहार किया है, कालेधन पर उस प्रहार से मुलायम व मायावती बौखला गये हैं। मायावती ने टिकट बेचकर जो दौलत इकट्ठा की थी वह रद्दी के टुकडों में तब्दील हो गया है। सांसद राम शंकर कठेरिया ने कहा कि सपा सरकार के विरुद्ध जन-जन में आक्रोश है। जनता सपा के गुंडा राज से मुक्ती पाना चाहती है तथा भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है।
शमशाबाद में महात्मागांधी और फतेहाबाद में वीरागना अवन्ती बाई की प्रतिमाओं पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री श्रीकान्त शर्मा एव सांसद रामशंकर कठेरिया ने माल्यार्पण किया। माताओं महिनों ने शाॅल ओड़ाकर तथा तिलक करके परिवर्तन यात्रा को आशीर्वाद दिया।
परिवर्तन यात्रा में प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष यात्रा संयोजक भानु प्रताप सिंह चैहान के साथ प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, प्रभु दयाल कठेरिया, ओम प्रकाश, शिव कुमार, श्री मती ऋतु दिवाकर, राम कुमार शर्मा व फतेहाबाद विधान सभा में प्रदीप भाटी, शिव कुमार शिकरवार, राहुल सिसोदिया, नरेश धाकरे व वाह विधानसभा में जितेंद्र वर्मा, प्रेम मोहन जोशी, अवधेश पाठक ,ब्रज मोहन जोशी, रीता वर्मा आदि साथ रहे।