अपने चार साल के फिल्मी करियर में 23 वर्षीय अदाकारा की एक फिल्म फ्लॉप हुयी लेकिन जिंदगी में नाकामी का डर उसे हमेशा डराता है। आलिया का कहना है कि यह असफलता उनके लिए एक सबक रही जिसने उन्हें मजबूत होना सिखाया।
आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘नाकामी के डर से कभी नहीं उबर पाऊंगी। अतीत में मेरी एक फिल्म नहीं चली और जो हुआ उससे मैं खुश हूं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो मुझे पता ही नहीं चलता कि सफल न होने पर कैसा महसूस होता है।’
उन्होंने कहा, ‘यह प्रक्रिया का हिस्सा है। आपको खड़ा होने के लिए गिरना चाहिए। महत्वपूर्ण है कि आपको पता होना चाहिए कि ऐसी स्थिति आए तो क्या करना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत आभारी हूं। मैं बैठकर अपने करियर का विश्लेषण नहीं कर सकती क्योंकि यह बहुत उबाऊ है। मैं उनमें नहीं हूं जो बैठकर हर दिन चीजों के बारे में सोचें।’ आलिया अब शाहरुख खान के साथ गौरी शिंदे की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में नजर आने वाली हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal