चंडीगढ़। हरियाणा में अब 500 व 1000 रुपये के नोट से बीजों की खरीद कर सकते हैं।
सोमवार को इस बाबत विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि गेहूं के बीज सब्सिडी पर सरकारी एजेन्सियों जैसे कि एचएसडीसी, हैफेड, आईएफएफडीसी, कृभको इत्यादि के माध्यम से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल अनुमानित 32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बिजाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने किसानों को पुरानी मुद्रा यानी 500 रुपये के नोट से सरकारी एजेन्सियों से बीज की खरीद की स्वीकृति प्रदान कर दी है।